सूरत : श्री माधव गौशाला सेवा समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर गौ भाक्तों का किया सम्मान 

माधव गौशाला एनिमल हॉस्टल में बीमार,दुर्घटनाग्रस्त गौवंश का उपचार किया जाता है

सूरत : श्री माधव गौशाला सेवा समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर गौ भाक्तों का किया सम्मान 

श्री माधव गौशाला सेवा समिति के 1 वर्ष पूर्ण होने पर माधव गौशाला एवं एनिमल हॉस्टल में समिति द्वारा सभी सहयोगी गौ भक्तों को रविवार सुबह 10 बजे से आशीर्वाद स्वरूप गौ माता की प्रतिकृति भेट स्वरूप प्रदान की गई एवं सभी गौ भक्तों का अभिनंदन किया गया। माधव गौशाला एनिमल हॉस्टल में बीमार,दुर्घटनाग्रस्त गौवंश का उपचार किया जाता है। 

समिति के सदस्य गत एक वर्ष से हर रविवार को माधव गौशाला पहुंचते है एवं गौमाता को हरा चारा,गाजर,खीरा, पालक आदि खिलाकर गौ सेवा करते हैं। इस अवसर पर माधव गौशाला सेवा समिति के राजेश भारूका, सचिन सिंगला ,विमल सोनी, सुशील मानधनी,रतनलाल दारुका,दीपक भूत,महेश बियानी, विक्रम भाई, प्रमोद अग्रवाल, अशोक भारूका, शंकरलाल गोयल, गिरधारी अग्रवाल, सतीश गोयल, भीखम भाई, नरेश चाचान, रमेश गुप्ता, गणेश गाड़ोदिया, सहित अन्य गो भक्त शामिल हुए

Tags: Surat