चीन संयंत्र से अप्रैल से यूरोप को आपूर्ति शुरू करेगी अरबिंदो फार्मा
नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) अरबिंदो फार्मा के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) संथानम सुब्रमण्यन ने कहा है कि कंपनी अपने चीन के संयंत्र से यूरोप के बाजारों में अप्रैल में आपूर्ति शुरू कर देगी।
हैदराबाद की दवा कंपनी ने नवंबर, 2024 के अंतिम सप्ताह में इस संयंत्र का परिचालन शुरू किया है। फिलहाल कंपनी वहां अपना उत्पादन बढ़ाने की प्रक्रिया में है।
सुब्रमण्यन ने विश्लेषक कॉल में कहा कि चीन के संयंत्र से विशेषरूप से यूरोपीय बाजारों के लिए ‘बिलिंग’ अप्रैल महीने में शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी को यूरोप से नियामकीय मंजूरियां मिल चुकी हैं और अब यह वहां उत्पादों की आपूर्ति शुरू कर सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘अब हम चीन से मंजूरियां हासिल करने की प्रक्रिया में हैं और उसके बाद अमेरिका (बाजार) के लिए भी निरीक्षण हो सकता है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी को अगले 2-3 वर्षों में चीन संयंत्र से अच्छी कमाई की उम्मीद है।
राजस्व अनुमान के बारे में पूछे जाने पर, सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘यह पहला वर्ष है। लेकिन निश्चित रूप से हमें दो से तीन साल में इससे महत्वपूर्ण राजस्व मिलने की उम्मीद है।’’
भाषा अजय अजय
अजय