सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल हेल्थ सेंटर पर स्वास्थ्य सेवा सराहनीय

स्वास्थ जांच कैंप में 90 लाभार्थियों ने रक्त जांच करवाई, 55 लाभार्थियों ने चिकित्सा परामर्श का लाभ लिया

सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल हेल्थ सेंटर पर स्वास्थ्य सेवा सराहनीय

अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर पर जनसेवार्थ नेत्र चिकित्सा कैंप एवं स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कैलाश चंद्र घीसारामजी कानोड़िया के सहयोग से आयोजित किया गया।

 हेल्थ सेंटर के विनोद चिड़ावावाला, अरविंद गाड़ियां ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे से स्वास्थ जांच 
कैंप और 9.30 बजे से नेत्र चिकित्सा कैंप का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रसाद अग्रवाल, चेयरमैन श्रवण अग्रवाल, कैंप के स्पॉन्सर कैलाश कानोड़िया, जगदीश कानोड़िया, संजय जागनानी के द्वारा महाराजा अग्रसेनजी के समक्ष दीप्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। 

D15022025-06

 नेत्र चिकित्सा कैंप में डॉ. सागर शाह एवं उनकी टीम के द्वारा 55 लाभार्थियों ने चिकित्सा परामर्श का लाभ लिया। परामर्श के दौरान 25 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मा और 13 लाभार्थियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इस स्वास्थ जांच कैंप में 90 लाभार्थियों ने रक्त जांच करवाई।

शिविर में मुख्य रूप से ज्ञान प्रकाश सिंघानिया, प्रकाश बेरीवाल, विमल झाझडिया, सुशील मोदी, पवन गुप्ता, प्रदीप सुरेखा, सुभाष कानोड़िया, गिरिराज कानोड़िया, सुशील कानोड़िया, विनय कानोड़िया, बृजमोहन अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, प्रदीप गाड़िया, ललित अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, जगमोहन जालान ने व्यवस्था में सहयोग किया।

Tags: Surat