लोकसभा अध्यक्ष और कई केंद्रीय मंत्रियों ने किया संगम में स्नान
महाकुंभ नगर (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आम श्रद्धालुओं के साथ ही अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आगमन और उनके संगम में स्नान करने का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, चिराग पासवान, जितेंद्र सिंह और हरदीप पुरी एवं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना भी की।
लोकसभा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, “महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है। यह हमारी प्राचीन संस्कृति और धर्म का महोत्सव है। यहां संतों की वाणी, उनका प्रभाव और भक्तों की अपार श्रद्धा देखने को मिलती है।”
वहीं, संगम में डुबकी लगाने के बाद केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “यह सचमुच एक भावनात्मक क्षण है। महाकुंभ में आने का सौभाग्य मिलना एक आशीर्वाद जैसा है।”
संगम में स्नान करने आए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “जिन्होंने भी महाकुंभ में संगम में स्नान किया, वे भाग्यशाली हैं। पचास करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का एक जगह स्नान करना अपने आप में एक कीर्तिमान है। यह सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हो रहा है चाहे वह राम मंदिर हो, चाहे महाकुंभ हो या फिर चाहे धारा 370 का हटना हो।”
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया।
पुरी ने कहा, “संगम स्नान का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी की वजह से इतने वृहद स्तर पर यह मेला हो रहा है।”
वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई।
पासवान ने कहा, “लंबे समय से यह मन में था कि महाकुंभ में हम लोग भी जाकर स्नान करें। इतना बेहतर प्रबंध करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई।”
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूरी कैबिनेट के साथ महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे।
संगम में स्नान करने के बाद सावंत ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन का हिस्सा बनने और अमृत स्नान की अनुभूति करने के लिए आया हूं। गोवा के लोगों को यहां स्नान करने के लिए पहुंचने की सुविधा के लिए ट्रेन उपलब्ध कराई गई है। यहां आना और इस आनंदित करने वाले क्षण का हिस्सा बनना सभी के लिए सुखद अनुभव है।”