वडोदरा : स्थानीय निकाय चुनाव में उपचुनाव के लिए मतदान आज
पंचायतों की कुल 35 सीटों पर पंजीकृत 70933 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
वडोदरा जिले में स्थानीय स्वशासन निकायों के मध्यावधि उपचुनाव के लिए मतदान रविवार, 16 तारीख को होगा। जिसमें करजण नगरपालिका के 7 वार्डों की कुल 28 सीटों सहित विभिन्न पंचायतों की कुल 35 सीटों पर पंजीकृत 70933 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन ने यह सभी तैयारियां पूरी कर ली है, ताकि यह चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो। शनिवार को चुनाव कर्मी ईवीएम सहित अन्य उपकरणों के साथ संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंच गए हैं।
करजण नगर पालिका के 7 वार्डों की 28 सीटों के लिए 13,489 पुरुषों और 13,679 महिलाओं सहित कुल 27,177 मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है। रविवार को पीठासीन अधिकारी सहित कुल 178 चुनावकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। इन सभी को स्थानीय सरकार के चुनाव विभाग द्वारा चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा सावली और पादरा की एक-एक सीट, वडोदरा तालुका की तीन, वडु और साधली की सीटों पर मतदान होगा। इस प्रकार कुल 35 सीटों के लिए 70 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इसके लिए करीब 466 चुनावकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।