वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का लाभ 22 प्रतिशत घटा, आय 11 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) स्टेनलेस स्टील पाइप एवं ट्यूब विनिर्माता और निर्यातक वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 22 प्रतिशत घटकर 18 करोड़ रुपये रहा।
एक साल पहले इसी अवधि में यह 23.27 करोड़ रुपये था।
हालांकि, तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 11.7 प्रतिशत बढ़कर 231.3 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले साल की समान तिमाही में 207.1 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘तिमाही के दौरान मजबूत निर्यात मांग जारी रही, जिसमें निर्यात में सालाना आधार पर 153 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वेल्डेड पाइप और ट्यूब के लिए अमेरिका और पश्चिम एशिया और अफ्रीका के बाजार से मजबूत मांग से वृद्धि को बढ़ावा मिला, जबकि यूरोपीय मांग मजबूत बनी रही।’’
तिमाही के दौरान राजस्व में निर्यात का हिस्सा 38.5 प्रतिशत रहा।
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 69 करोड़ रुपये जबकि राजस्व 21 प्रतिशत बढ़कर 700 करोड़ रुपये रहा।