अहमदाबाद : सात समंदर पार से दुल्हन को लेने आया दूल्हा, हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी
बारातियों ने जमकर किया डांस
सच्चा प्यार दुनिया के किसी भी कोने में पाया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला अहमदाबाद के खोखरा इलाके से सामने आया है। जहां दूल्हे अपनी दुल्हन को लेने के लिए सात समंदर पार से आया। इसके अलावा उन्होंने शादी की बारात में भी जमकर डांस किया। यह दृश्य देखकर सभी लोग हैरान रह गए।
अहमदाबाद में रहने वाली युवती श्रद्धा सोलंकी पेशे से डॉक्टर हैं और कनाडा में पढ़ाई कर रही थीं। कनाडा में इस युवती को एक कनाडाई युवक जीन से प्यार हो गया। जीन खुद पेशे से एक व्यवसायी हैं। बाद में दोनों ने अपने परिवारों को मना लिया और शादी की तैयारी कर ली।
श्रद्धा खुद हिंदू रीति-रिवाज से शादी करना चाहती थी, इसलिए कनाडाई युवक कनाडा से बारात ले आया और हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई। श्रद्धा और जीन की शादी गुरुवार (13 फरवरी) को हुई। जिसमें कनाडाई लोग बाराती बनकर बैंड बाजों पर थिरकते हुए बारात लेकर आये। दोनों ने हिंदू विवाह रीति-रिवाजों के अनुसार अग्नि की साक्षी में फेरे लेकर जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। आस-पास के लोग इस अनोखे बारात को देखकर आश्चर्यचकित थे।