पेरिस : उभरती अर्थव्यवस्थाओं को एआई परिवेश विकसित करने से रोकने वाले कारकों पर चर्चा

पेरिस : उभरती अर्थव्यवस्थाओं को एआई परिवेश विकसित करने से रोकने वाले कारकों पर चर्चा

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) अग्रणी नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों ने पेरिस में ‘एआई एक्शन’ शिखर सम्मेलन के दौरान एक कार्यक्रम में उभरती अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत एआई पारिवेश विकसित करने से रोकने वाली ‘‘प्रमुख बाधाओं’’ पर चर्चा की।

दिल्ली स्थित ‘सेंटर ऑफ पॉलिसी रिसर्च एंड गवर्नेंस’ (सीपीआरजी) ने ‘एआई4इंडिया’ और ‘सेंटर फॉर इंडो-यूरोपियन कोऑपरेशन’ (सीआईईसी) के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

सीपीआरजी ने एक बयान में कहा, ‘‘विकास के लिए डेटा: ग्लोबल साउथ में एआई का निर्माण’ विषय के तहत आयोजित चर्चा में उभरती अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत एआई पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने से रोकने वाली प्रमुख बाधाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।’’

बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम में तीन ‘‘व्यावहारिक’’ चर्चाएं हुईं, जिनमें एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), शासन और आर्थिक लचीलेपन के बीच परस्पर संबंधों की पड़ताल पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इसमें कहा गया, ‘‘हमारे सम्मानित विशेषज्ञों ने चर्चा की कि कैसे एआई-संचालित नवाचार आर्थिक प्रणालियों को प्रभावित कर रहे हैं और टिकाऊ विकास को बढ़ावा दे रहे हैं।’’