भारत ने गगनयान मिशन का दायरा बढ़ाया: सरकार

भारत ने गगनयान मिशन का दायरा बढ़ाया: सरकार

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद को बताया कि भारत ने गगनयान मिशन का दायरा बढ़ाते हुए वर्ष 2028 तक चालक दल सहित दो अंतरिक्ष उड़ानों को अंजाम देने की योजना बनाई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि बढ़े हुए दायरे के अनुसार, गगनयान कार्यक्रम में आठ मिशन होंगे- दो चालक दल वाले और छह मानव रहित मिशन।

सिंह ने कहा कि पहले के गगनयान कार्यक्रम में चालक दल का एक मिशन और दो मानव रहित मिशन शामिल थे।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुल वित्त पोषण बढ़ाकर 20,193 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि गगनयान कार्यक्रम को पूरा करने के लिए आवंटन में अतिरिक्त आवश्यकताएं भी शामिल हैं।

गगनयान परियोजना की घोषणा 2019 में की गई थी, जिसमें 2022 के लिए पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान की योजना बनाई गई थी।

सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान उद्योग में काम की धीमी गति के कारण देरी हुई, जिसने संबंधित उपकरणों के उत्पादन को भी प्रभावित किया।

उन्होंने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण कच्चे माल की अनियमित आपूर्ति हुई और हार्डवेयर की प्राप्ति में देरी हुई।

मंत्री ने कहा कि स्वदेशी तौर पर जीवन रक्षक प्रणाली विकसित करने में लंबा समय लगने के कारण भी देरी हुई।

उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक प्रणाली बाहरी मार्ग से नहीं खरीदी जा सकती है।