इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी में 39,688 करोड़ रुपये का निवेश

इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी में 39,688 करोड़ रुपये का निवेश

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी में 39,688 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। बाजार में जारी अस्थिरता के बावजूद मुख्य रूप से लघु और मझोली कंपनियों के शेयरें से जुड़ी योजनाओं में पूंजी प्रवाह के कारण कुल निवेश बढ़ा है।

हालांकि, यह दिसंबर, 2024 में दर्ज 41,156 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश से 3.5 प्रतिशत कम है। इसके साथ निवेशकों ने इस क्षेत्र में लगातार 47वें महीने शुद्ध रूप से निवेश जारी रखा है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी योजनाओं में, बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रवार श्रेणी में निवेशकों ने सबसे अधिक 9,016 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। हालांकि, इस खंड में दिसंबर में हुए 15,331 करोड़ रुपये के निवेश से यह काफी कम है।

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में मिडकैप श्रेणी में 5,148 करोड़ रुपये जबकि स्मॉलकैप श्रेणी में 5,721 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-प्रबंधक अनुसंधान हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि म्यूचुअल फंड की स्मॉल और मिड कैप योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं और इन खंडों के प्रति उनकी प्राथमिकता दर्शाती है, जो मुख्य रूप से पिछले कुछ वर्षों में इनसे प्राप्त उच्च रिटर्न के कारण है।

उन्होंने कहा, “चूंकि दोनों खंडों में तीव्र सुधार देखा गया, इसलिए निवेशकों ने इस अवसर का उपयोग करने और इन खंडों में अपना जोखिम बढ़ाने का विकल्प चुना होगा।”

एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश से जुड़ी योजनाओं में जनवरी में निवेश बढ़कर 3,063 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर में 2,010 करोड़ रुपये था। वहीं बड़े एवं मझोली कंपनियों के शेयरों से जुड़ी योजनाओं में 4,123 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

इक्विटी के अलावा, कर्ज वाले कोषों में जनवरी में 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि दिसंबर में इस खंड में 1.27 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में 3,751 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।

जनवरी के अंत तक म्यूचुअल फंड के प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति (एयूएम) 67.25 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर, 2024 के अंत में 66.93 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी।