पतंजलि फूड्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर

पतंजलि फूड्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी पतंजलि फूड्स लि. का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 71.29 प्रतिशत बढ़कर 370.93 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 216.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

चालू वित्त वर्ष अक्टूबर- दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 9,103.13 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,910.70 करोड़ रुपये थी।

उक्त अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 8,652.53 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,651.51 करोड़ रुपये था।

 

Tags: Patanjali