हैदराबाद में नाना की हत्या करने से पहले आरोपी ने कहा- ‘कंपनी में कोई मेरा सम्मान नहीं करता’

हैदराबाद में नाना की हत्या करने से पहले आरोपी ने कहा- ‘कंपनी में कोई मेरा सम्मान नहीं करता’

हैदराबाद, 10 फरवरी (भाषा) हैदराबाद में संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़े के दौरान अपने 86 वर्षीय उद्योगपति नाना की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या करने से पहले के. कीर्ति तेजा ने कहा था, ‘‘आपने संपत्तियों का सही तरीके से बंटवारा नहीं किया, कंपनी में कोई भी मुझे सम्मान नहीं दे रहा।’’

पुलिस ने बताया कि शहर स्थित ‘वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी सी जनार्दन राव पर उनके नाती तेजा ने छह फरवरी की रात यहां बेगमपेट स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

तेजा को आठ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था जिसके बाद शहर की पुलिस अब तेजा की हिरासत का अनुरोध करने की योजना बना रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आगे की जांच के तहत हम जल्द ही हिरासत के लिए याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं।’’

राव के घर में रह रही आरोपी (29) की मां ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो तेजा ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राव की बेटी का पुत्र तेजा छह फरवरी को अपने नाना के घर पहुंचा था। संपत्ति बंटवारे को लेकर उसका राव से झगड़ा हो गया था।

शिकायत के अनुसार, तेजा ने चाकू निकाला और राव पर वार करते हुए कहा था, ‘‘आपने संपत्ति का बंटवारा सही तरीके से नहीं किया, कंपनी में कोई भी मुझे सम्मान नहीं दे रहा है, मुझे मेरा पैसा दो।’’

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है।

उस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कि पीड़ित को कथित तौर पर 70 से अधिक बार चाकू मारा गया था, तो अधिकारी ने कहा कि चाकू से कई वार किए गए और पोस्टमॉर्टम जांच (पीएमई) रिपोर्ट के आधार पर सटीक संख्या की पुष्टि की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि चौकीदार ने घर में प्रवेश करते समय तेजा को अपने साथ एक थैला ले जाते हुए देखा था और संदेह है कि वह उसी थैले में चाकू लाया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी नशे का आदी है, अधिकारी ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि संपत्ति विवाद हत्या के पीछे के कारणों में से एक है और सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच की जानी है।

इसने बताया कि आरोपी 2018 में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका से हैदराबाद लौटा था।

 

Tags: Murder