दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत प्रधानमंत्री की नीतियों पर दिल्लीवासियों के विश्वास की मुहर : योगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत प्रधानमंत्री की नीतियों पर दिल्लीवासियों के विश्वास की मुहर : योगी

लखनऊ, आठ फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की मुहर है।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “” दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!''

आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!”

उन्होंने कहा, “यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व और उनकी सर्वहितग्राही, लोक-कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की मुहर है।”

आदित्यनाथ ने कहा कि सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं दिल्ली की सुशासन प्रेमी देवतुल्य जनता-जनार्दन का अभिनंदन।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शनिवार को घोषित परिणामों में भाजपा बहुमत हासिल कर लगभग 27 वर्ष बाद दिल्ली राज्य में सरकार बनाने जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत के लिए भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को भी बधाई दी।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद पर 61,710 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में पत्रकारों से कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में लगातार लागू की गई सेवा, सुरक्षा, सुशासन और जन कल्याण की पहल सफल हुई है। मैं दिल्ली में सभी विजयी उम्मीदवारों और हर समर्पित भाजपा कार्यकर्ता को हार्दिक बधाई देता हूं।”

योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आये हुए हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय नेतृत्व को 26 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली में पार्टी के प्रभुत्व को पुनर्जीवित करने के लिए बधाई दी।

आदित्यनाथ ने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली में ‘झूठे वादों और शोषण’ का युग समाप्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के निवासियों को अब आखिरकार वास्तविक विकास, सुशासन और जन कल्याण योजनाओं का लाभ मिलेगा।

आदित्यनाथ ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे समाजवादी पार्टी की वंशवादी और भ्रामक राजनीति के अंत का संकेत देते हैं।

उन्होंने कहा, “लोगों ने ‘डबल इंजन’ वाली सरकार को अपनाया है।”

आदित्यनाथ ने कहा, “यह परिणाम साबित करता है कि समाजवादी पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए चाहे जितने झूठ या दुष्प्रचार फैला ले, जनता उनसे हिसाब लेने के लिए तैयार है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान की लगभग 61,000 वोटों से जीत लोगों के ‘डबल इंजन’ वाली भाजपा सरकार और मोदी के नेतृत्व में मजबूत भरोसे को दर्शाती है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “लोगों ने ‘डबल इंजन’ वाली सरकार में जो विश्वास जताया है, उसका सम्मान किया जाएगा और सरकार उनकी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगी।”