राजकोट : शादी समारोह में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
पुरानी रंजिश में किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
कोठारिया रोड पर स्वाति पार्क के पास आदर्श वाटिका सोसाइटी में रहने वाले और याग्निक रोड स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय में काम करने वाले यश राजेशभाई वरमोरा (उम्र 21 वर्ष) को चार लोगों ने सिर पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मालवीयनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है।
शिकायत में यश ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे वह नेहरूनगर गली नंबर 4 में अपने मित्र विक्रमसिंह जडेजा की शादी में गये थे। उस समय मेरे मित्र जैमिन गाजीपरा भी मेरे साथ थे। शादी समारोह में करण बोरिचा, शाहरुख कसम, जमाल शेख और सिकंदर उर्फ सिक्लो संधी भी शामिल हुए थे। इन चारों ने उसे और उसके दोस्त जैमिन को देखकर उसके पास पहुंचे और कहा, "हमने तुम्हें बार-बार बताया है कि तुम विपुल बगथरिया के साथ क्यों दोस्ती रखते हो। हमारे और विपुल के बीच दुश्मनी है।"
उसी समय चारों आरोपियों ने जैमिन को खींच लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जब उसने हस्तक्षेप किया तो आरोपियों ने आक्रोसित हो गये और कहा कि "मैं आज तुम्हें मार डालूंगा।" बाद में सिकंदर उर्फ सिकला ने उसके सिर पर चाकू से वार कर दिया, जबकि करण ने भी चाकू निकालकर उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे खून बहने लगा। इसी दौरान शाहरुख और जमाल ने भी उसकी अंधाधुंध पिटाई शुरू कर दी।
उस समय आरोपियों ने गाली देते हुए कहा, "तुम हमारे दुश्मन विपुल का समर्थन क्यों करते हो?" यह कहते हुए उसने मुझे पीटने लगा और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद लोग वहां एकत्र हो गए। इसके साथ ही चारों वहां से आरोपी फरार हो गए। उसके दोस्त जैमिन ने अपने दूसरे दोस्त विपुल को फोन कर बुलाया। इसके बाद यश को एक निजी वाहन में डालकर सिविल अस्पताल ले जाया गया। शिकायत में यश ने आगे कहा कि उसके दोस्त विपुल का आरोपी करण और शाहरुख से पुराना विवाद चल रहा है। दोस्त होने से वह विपुल का समर्थन कर रहा था, जो आरोपियों को पसंद नहीं था। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।