प्रयोगशालाओं में हीरों के उत्पादन से जुड़ा उद्योग स्व-नियमन के साथ जारी रहेगा : गोयल

प्रयोगशालाओं में हीरों के उत्पादन से जुड़ा उद्योग स्व-नियमन के साथ जारी रहेगा : गोयल

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रयोगशालाओं में हीरों के उत्पादन से जुड़े उद्योग के लिए अतिरिक्त विनियमन की संभावना को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि मौजूदा स्व-नियामक ढांचे के तहत यह क्षेत्र विकसित हो रहा है।

गोयल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्राकृतिक हीरों के लिए ‘किम्बरली प्रक्रिया प्रमाणपत्र’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में व्यापक रूप से स्वीकार्य है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जहां कहीं भी खुली छूट दी है, उद्योग विकसित हुआ है। इस क्षेत्र के लिए और अधिक विनियमन लाना उद्योग के हित में नहीं है।’’

उन्होंने बताया कि प्रयोगशालाओं में उत्पादित हीरों और प्राकृतिक हीरों के लिए अलग-अलग प्रमाणन प्रणालियां हैं।

गोयल ने कहा कि सरकार उद्योग से जुड़े हितधारकों के साथ नियमित संवाद बनाए रखती है और स्व-नियमन की अनुमति दी है, जो प्रभावी साबित हुआ है।