युद्धपोत INS-सूरत 7 से 14 फरवरी सूरत में, नगरजन ले सकेंगे जायजा
चैंबर ने इस युद्धपोत को सूरत लाने की अपील की थी
सूरत। विगत 15 जनवरी को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित युद्धपोत INS-सूरत आगामी 7 से 14 फरवरी के बीच शहर के हजीरा पोर्ट पर उपलब्ध रहेगा। भारतीय नौसेना में शामिल किए गए इस मिसाइल डिस्ट्रॉयर युद्धपोत को INS-सूरत नाम दिया गया है। राष्ट्र के गौरव समान युद्धपोत को सूरत लाने के लिए सूरत चैंबर ने पत्र लिखकर अपील की थी। इसके जवाब में नौसेना मुख्यालय ने चैंबर अध्यक्ष को इसे प्रदर्शन के लिये हजीरा पोर्ट पर उपलब्ध कराने की सूचना दी।
चैंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला ने कहा कि यह युद्धपोत सूरत के लिए गर्व का प्रतीक है। शुरू में इसे कोई और नाम दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन बाद में इसे INS-सूरत नाम दिया गया। INS-सूरत नाम सुनते ही सूरतवसियों में देशभक्ति की भावना जाग उठती है। इसी वजह से इसे सूरत लाने के लिए पत्र व्यवहार किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि INS-सूरत के हजीरा पोर्ट पर प्रदर्शन को देखने बड़ी संख्या में सूरत वासी उमड़ेंगे।