आपको दिल्ली विधानसभा चुनाव में अवश्य वोट देना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से कहा

आपको दिल्ली विधानसभा चुनाव में अवश्य वोट देना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से कहा

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे बुधवार को हो रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना मूल्यवान वोट अवश्य डालें।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने विशेष रूप से उन युवा मतदाताओं को बधाई दी जो पहली बार मतदान करने के लिए पात्र हैं।

उन्होंने इस बात को ध्यान में रखने के लिए कहा कि, ‘‘पहले मतदान, फिर जलपान।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह के साथ भाग लेने का आग्रह किया। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व किया।