सोलारियम एनर्जी के आईपीओ छह फरवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 181-191 रुपये प्रति शेयर

सोलारियम एनर्जी के आईपीओ छह फरवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 181-191 रुपये प्रति शेयर

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) सोलारियम ग्रीन एनर्जी ने अपने 105 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 181-191 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ छह फरवरी को खुलकर 10 फरवरी को बंद होगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ 10 फरवरी को बंद होगा और कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे। निवेशक न्यूनतम 600 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 55 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है। मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, कंपनी को आईपीओ से 105.04 करोड़ रुपये तक मिलेंगे।

सोलारियम ग्रीन एनर्जी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अंकित गर्ग ने कहा, ‘‘इस आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई धनराशि हमारी कार्यशील पूंजी को बढ़ाएगी, निर्बाध परियोजना निष्पादन सुनिश्चित करेगी और कंपनी को अक्षय उर्जा क्षेत्र में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार करेगी।’’