मौजूदा वित्त वर्ष में 17,600 से अधिक कंपनियां बंद हुईं, 1.38 लाख फर्म पंजीकृत हुईं : सरकार
नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) सरकार ने मंगलवार को संसद को सूचित किया कि मौजूदा वित्त वर्ष में 26 जनवरी तक 17,654 कंपनियां बंद हो गईं जबकि इसी अवधि के दौरान कुल 1,38,027 कंपनियों का पंजीकरण कराया गया।
कॉर्पोरेट कार्य मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
मंत्री के द्वारा पेश आंकड़ों के अनुसार 2023-24 और 2022-23 में बंद कंपनियों की संख्या क्रमशः 22,044 और 84,801 थी।
उन्होंने एक अलग सवाल के जवाब में कहा कि गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने पिछले तीन वित्त वर्षों में 82 जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की हैं, जिनमें से अधिकतम 40 रिपोर्ट 2023-24 में पेश की गयी।
उन्होंने बताया कि इसी अवधि के दौरान, जांच एजेंसी को कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा 26 मामले सौंपे गए।
मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के मामलों की संख्या में वृद्धि के बारे में कोई सत्यापित जानकारी मंत्रालय के ध्यान में नहीं आयी है।