दुबई में शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे सत्यार्थी, बाबा रामदेव

दुबई में शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे सत्यार्थी, बाबा रामदेव

दुबई, चार फरवरी (भाषा) नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और योग गुरु रामदेव उन प्रमुख भारतीय हस्तियों में शामिल हैं, जो अगले महीने यहां वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं।

'आई एम पीसकीपर मूवमेंट' के अध्यक्ष डॉ. हुजैफा खोराकीवाला ने 12-13 अप्रैल को होने वाले शिखर सम्मेलन की घोषणा करते हुए कहा कि शिखर सम्मेलन कैबिनेट सदस्य और सहिष्णुता व सह-अस्तित्व मंत्री शेख नहयान मबारक अल नहयान की देखरेख में आयोजित किया जाएगा, जो मुख्य अतिथि भी होंगे।

सम्मेलन का विषय 'एक ग्रह, एक आवाज: वैश्विक न्याय, प्रेम व शांति' है और 10 नोबेल पुरस्कार विजेता, वैश्विक विचारक, नीति निर्माता, उद्यमी, सांस्कृतिक हस्तियां, खेल हस्तियां और शांति व न्याय के पैरोकारों समेत 72 वक्ता संबोधित करेंगे।

यहां एक बयान में कहा गया है कि यूएई उन कुछेक देशों में से एक है, जिसने सहिष्णुता और सौहार्द के लिए समर्पित सरकारी मंत्रालय स्थापित किए हैं। बयान में कहा गया है कि इन संस्थानों की स्थापना के साथ ही यूएई वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए एक आदर्श स्थान बन गया है।