वडोदरा : ज्वैलर्स के शोरूम पर खरीददारी के नाम पर नकली जेवर रखकर असली जेवर चुराने वाली महिला गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर महिला को दबोच लिया गया
वडोदरा के विभिन्न इलाकों में ज्वैलर्स शोरूम से आभूषण खरीदने के नाम पर असली आभूषण चुराकर उसकी जगह नकली जेवर रख देने वाली महिला को वडोदरा क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर जांच कर रही है। वडोदरा में कई ज्वैलर्स के शोरूम में आभूषण खरीदने आने वाली महिला द्वारा कथित तौर पर असली आभूषणों को देखने के बाद असली आभूषण बदलकर नकली आभूषण वापस देने की घटना होने से तीन अलग-अलग पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
क्राइमब्रांच की महिला पुलिस निरीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर इन घटनाओं की जांच करने के बाद वडोदरा के पास कोयली गांव के सागर प्लाजा निवासी प्रवीणा उर्फ टिनी महेंद्रभाई सेनवा को मांडवी सोनी बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान उक्त महिला ने मकरपुरा रोड स्थित एक शोरूम से सोने की चेन तथा गांधीगेट रोड और वडसर रोड स्थित दो शोरूम से हीरे की दो अंगूठियां चुराई होने का पर्दाफाश होने पर पुलिस ने सभी संबंधित सामान जब्त कर लिया। पुलिस को जानकारी मिली है कि महिला इससे पहले वडोदरा और खेड़ा में चार जगहों पर ठगी कर चुकी है। इसलिए मामले की सूचना विभिन्न पुलिस थानों को देकर कानूनी कार्रवाई की गई है।