बंगाल: मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष की छात्रा का शव कमरे में लटका मिला
बैरकपुर (पश्चिम बंगाल), तीन फरवरी (भाषा) बंगाल में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के द्वितीय वर्ष की छात्रा का शव बैरकपुर स्थित उसके कमरें में फंदे से लटका मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आइवी प्रसाद यहां कमारहाटी ईएसआई अस्पताल के आवासी परिसर में रहती थी और उसकी मां इस अस्पताल में चिकित्सक हैं।
उन्होंने बताया कि बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के कमारहाटी पुलिस थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि वह अपनी मां के फोन का कोई जवाब नहीं दे रही थी, जिसके बाद बृहस्पतिवार को उसका शव बरामद किया गया और अगले दिन राजकीय सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।
पिछले वर्ष नौ अगस्त को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए था।