राजकोट : बगसरा में पुराने विवाद को लेकर चार लोगों ने तीन युवकों पर किया हमला
महिला पर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला थाने पहुंचा
बगसरा में एक साल पहले हुए झगड़े को लेकर रंजिश में एक व्यक्ति द्वारा चाकू समेत हथियारों से तीन युवकों पर हमला करने का मामला पुलिस थाने पहुंच गया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बगसरा के हुडकोपरा में दाडमादादा मंदिर के पास झगड़ा हुआ था। जिसमें दीप रमेशभाई उनावा नामक उन्नीस वर्षीय युवक से पूर्व में हुए झगड़े की रंजिश रख वसीम इकबाल शाहमदार और अल्फाज इकबाल शाहमदार ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया और गालीगलौज की।
इसके बाद आफताब रहीमभाई और अरमान कालूभाई शाहमदार आए और युवक की पिटाई कर दी। इसके अलावा, उसने एक साल पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए सुरेश पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था और हर्ष नामक युवक को भी चाकू मार दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद तीनों युवकों ने बगसरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।