सूरत : इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, सूरत द्वारा कंप्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में 128 महिला सहित कुल 303 होमगार्ड्स को प्रशिक्षण दिया गया
सूरत शहर ए ज़ोन और महिला यूनिट के कुल 303 होमगार्ड्स को बंद पड़े हृदय को फिर से धड़काने का प्रशिक्षण देने का आयोजन किया गया। इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, सूरत शहर शाखा द्वारा कंप्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट (COLS) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 128 महिला और 175 होमगार्ड्स सहित कुल 303 होमगार्ड्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में कमांडेंट डॉ. प्रफुल शिरोया (चेयरमैन, रेड क्रॉस ब्लड सेंटर, सूरत एवं लोक दृष्टि आई बैंक) और एनेस्थेटिस्ट एसोसिएशन ऑफ सूरत के अध्यक्ष डॉ. ध्रुव सवानी की उपस्थिति रही।
यह प्रशिक्षण सूरत बहुमाली भवन में हुआ, जहां सूरत एनेस्थेटिस्ट एसोसिएशन के सदस्य, सेक्रेटरी डॉ. धैर्य पंडित, ISA GSB के सदस्य डॉ. जयेश ठकरार, अन्य एनेस्थेसियोलॉजिस्ट ट्रेनर— डॉ. घनश्याम धडुक, डॉ. यतिन राजाणी, डॉ. आकाश त्रिवेदी एवं अन्य डॉक्टरों ने उपस्थित होकर बंद पड़े हृदय को पुनः धड़काने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मानद सचिव डॉ. हिरेन वैद्य भी उपस्थित थे। होमगार्ड्स ने इसमें सकारात्मक रुचि दिखाई और डॉक्टरों ने उनसे संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरत शहर ए ज़ोन के अधिकारी ऑफिसर कमांडिंग दिनेश परमार, सीनियर प्लाटून कमांडर सुनील मैसूर्या, पार्ट-टाइम क्लर्क राज एन. पटेल, राजेश एन. जोशी (सी.क्यू.एम.एस.), पियूष एम. मिस्त्री (प्लाटून सार्जेंट), विजय जी. ताकोडिया (प्लाटून सार्जेंट), पोपट बी. पाटील (प्लाटून सार्जेंट) तथा महिला यूनिट के अधिकारी ऑफिसर कमांडिंग संजय पानवाला, धोन्डूबेन शिंदे (प्लाटून सार्जेंट), दीपाली मोरे (सेक्शन लीडर), दीपाली कुंभारे (सेक्शन लीडर), मंगलाबेन बागले (असिस्टेंट सेक्शन लीडर), पार्ट-टाइम क्लर्क रोशनीबेन पटेल और एन.सी.ओ. सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। पूरे कार्यक्रम का सुंदर और प्रभावी संचालन स्टाफ ऑफिसर ट्रेनिंग मेहुल मोदी ने किया।