सूरत : केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत में बाल मेले का हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि ओएनजीसी सूरत की प्रथम महिला श्रीमती तनुजा बलौदी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती लोपामुद्रा महापात्रा को पौधे भेंट कर हरित अभिनंदन (ग्रीन वेलकम) स्वागत किया गया
केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत में दिनांक 31 जनवरी 2025 को बाल मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि ओएनजीसी सूरत की प्रथम महिला श्रीमती श्रीमती तनुजा बलौदी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती लोपामुद्रा महापात्रा को पौधे भेंट कर हरित अभिनंदन (ग्रीन वेलकम) स्वागत किया गया।
स्वागत भाषण में प्राचार्य राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि बाल मेले का आयोजन बच्चों की प्रतिभा को उभारने और उनकी व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। उसके उपरांत वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती दक्षा गुप्ता द्वारा बाल मेले की उपयोगिता के बारे में बताया कि इस मेले में विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता को निखारेंगे। बच्चों द्वारा विभिन्न फूड स्टॉल, गेम्स और एसेसरीज स्टॉलों पर विभिन्न आकर्षक वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध रहीं। बच्चों को प्रोत्साहित करे और हमारे बच्चो द्वारा बनाई गई वस्तुएँ खरीदे हमारे उभरते उद्यमियों के लिए अपना समर्थन अवश्य दे।
मुख्य अतिथि श्रीमती तनुजा बलौदी ने प्राचार्य राजेश कुमार को आतिथ्य के लिये धन्यवाद किया एवं अपने संबोधन में कहा बाल मेले के आयोजन से बच्चों में नई सोच विकसित होती है। बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है एवं बच्चों के जीवन में व्यावहारिक और व्यावसायिक गुणों का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमती तनुजा बलौदी द्वारा बाल मेले का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। उन्होंने सभी स्टाल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यंजन, खेलकूद स्टॉल एसेसरीज स्टॉल का लुफ्त लिया। अंत में श्रीमती तनुजा बलौदी व श्रीमती लोपामुद्रा महापात्रा ने प्राचार्य व उनकी टीम को सफल बाल मेले के आयोजन की बधाई दी। इस अवसर पर मंच का संचालन दिलीप कुमार शर्मा पीजीटी हिंदी द्वारा किया गया।