‘दीवार’ फिल्म की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग

‘दीवार’ फिल्म की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘दीवार’ फिल्म को रिलीज हुए 50 वर्ष होने जा रहे हैं और इस उपलक्ष्य में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) एक फरवरी को इसकी विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने जा रहा है।

सलीम-जावेद द्वारा लिखी गई ये फिल्म 21 जनवरी 1975 को रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेता शशि कपूर मुख्य भूमिका में थे।

एफएचएफ के आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम’ पेज के अनुसार, यह फिल्म शनिवार को शाम छह बजे मुंबई के प्रतिष्ठित रीगल सिनेमा में प्रदर्शित की जाएगी।

एफएचएफ ने बुधवार रात पोस्ट में लिखा, ‘‘भारतीय सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म के रूप में ‘दीवार’ को रिलीज हुए 50 साल पूरे होने जा रहे हैं और इस उपलक्ष्य में यश चोपड़ा की इस फिल्म की बहुत ही विशेष स्क्रीनिंग एक फरवरी को शाम छह बजे रीगल सिनेमा में नए स्क्रीन पर होगी।’’

फिल्म ‘दीवार’ की कहानी मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले दो गरीब भाइयों पर आधारित है। इसमें बड़ा भाई विजय (बच्चन) अपराध की दुनिया में चला जाता है, जबकि छोटा भाई रवि (कपूर) एक ईमानदार पुलिस अधिकारी बन जाता है। फिल्म में निरूपा रॉय, नीतू सिंह और परवीन बॉबी ने भी अभिनय किया है।

पोस्ट में आगे कहा गया, ‘स्क्रीनिंग मुफ्त है और आम जनता के लिए खुली है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीट दी जाएंगी।’