फिल्म 'डकैत' में निडर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे अनुराग कश्यप
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) फिल्म निर्माता और अभिनेता अनुराग कश्यप आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म 'डकैत' में एक निडर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषा में एक साथ शूट की जा रही है और इसमें अदिवि सेश और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
हाल ही में 'महाराजा', 'राइफल क्लब', 'लियो' और 'विदुथलाई पार्ट 2' जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों का हिस्सा रहे अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म में स्वामी नामक एक निडर इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। यह किरदार अयप्पा स्वामी का भक्त है और भ्रष्टाचार का विरोधी है।
कश्यप ने एक बयान में कहा, "कर्तव्य बनाम धर्म की दुविधा और हल्के-फुल्के हास्य के साथ अपना रोल निभाना शानदार है। मैं इस किरदार को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में प्रस्तुत करने को लेकर उत्साहित हूं। दोनों भाषाओं में समान प्रभाव पैदा करना एक चुनौती है। मैं इसका आनंद ले रहा हूं।"
फिल्म 'डकैत' का निर्देशन शनील देव कर रहे हैं जिन्होंने अदिवि सेश के साथ मिलकर इसकी पटकथा भी लिखी है। निर्देशक के रुप में यह शनील की पहली फिल्म है।
फिल्म की कहानी एक गुस्सैल अपराधी की है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के लिए एक खतरनाक योजना बनाता है। वह उसे फंसाने के लिए एक जाल बिछाता है जिससे प्रेम, विश्वासघात और बदले की भावनाओं से भरपूर एक रोमांचक एक्शन ड्रामा फिल्म तैयार होती है।
फिल्म 'डकैत' का निर्माण सुप्रिया यारलागड्डा ने किया है जबकि सुनील नारंग सह-निर्माता हैं। फिल्म अन्नपूर्णा स्टूडियो की प्रस्तुति है।