गुजरात : दाहोद पुलिस ने ड्रोन की मदद से चोर को पकड़ा
मंदिर में चोरी करने आया चोर ड्रोन देखकर भागा
दाहोद जिले के झालोद तालुका के वरोद गांव में एक मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आधुनिक तकनीक का उपयोग कर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम के इस ऑपरेशन की गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने सराहना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने वरोड़ गांव स्थित महादेव मंदिर से आभूषण चुरा लिए थे। चोरों ने मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और मंदिर में प्रवेश कर दानपात्र से नकदी, शिवलिंग पर चढ़े चांदी के आवरण (कोटिंग) और भगवान के आभूषणों सहित कुल 61,500 रुपये मूल्य का कीमती सामान चुरा लिया था। स्थानीय लोगों ने अहले सुबह मंदिर के दरवाजे की टूटी हालत देखकर लिमडी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरु की।
एलसीबी पुलिस ने ड्रोन कैमरों की मदद से इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और दाहोद एसपी और उनकी टीम को बधाई दी।