गुजरात : गांधीनगर में ब्रिक्स-युवा परिषद आंत्रप्रिन्योरशीप प्री-कन्सल्टेशन का शुभारंभ
गुजरात पूरे भारत में उद्योगों के लिए विकास मॉडल
राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय-गांधीनगर में आयोजित "ब्रिक्स - युवा परिषद उद्यमिता पूर्व-परामर्श" का उद्घाटन समारोह उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम युवा मामले एवं खेल विभाग, भारत सरकार तथा वैश्विक आतंकवाद निरोधक परिषद की संयुक्त पहल के रूप में आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवा उद्यमियों और शोधकर्ताओं को अपने विचारों और दृष्टिकोणों को मूर्त रूप देने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा, 'आज भारत में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इससे पूर्व भी तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य में उन्नत व्यवस्थाएं बनाई थीं। आज गुजरात पूरे भारत में उद्योगों के लिए एक विकास मॉडल है, जिसका सबसे बड़ा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।
बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि आज गुजरात पिछले 20 वर्षों में देश का 33 प्रतिशत निर्यात करने वाला राज्य बन गया है। अकेले गुजरात राज्य पूरे देश का 18 प्रतिशत से अधिक उत्पादन करता है। देश के सकल घरेलू उत्पाद में राज्य का योगदान लगभग 8.4 प्रतिशत है। परिणामस्वरूप, गुजरात सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से हमारा देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
युवाओं को प्रौद्योगिकी और डिजिटल युग में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए सरकार के प्रयास
मंत्री ने आगे कहा कि आज 21वीं सदी में केंद्र और राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं कि देश के युवा तकनीकी और डिजिटल युग में अपने पैरों पर खड़े हो सकें। वर्तमान में क्रियान्वित स्टार्ट-अप नीति के माध्यम से प्रदेश में लगभग 12 हजार से अधिक स्टार्ट-अप संचालित हैं तथा सम्पूर्ण देश में लगभग 1 लाख 50 हजार से अधिक स्टार्ट-अप संचालित हैं। आज गुजरात स्टार्ट-अप क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने वाला अग्रणी राज्य बन गया है।
हमारा राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में भी अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। आज हर क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हो रहे हैं। वहीं मंत्री महोदय ने युवाओं से अधिकाधिक शोध करने तथा देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।