महाराष्ट्र के नासिक जिले का दौरा करेंगे गृहमंत्री शाह, त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

महाराष्ट्र के नासिक जिले का दौरा करेंगे गृहमंत्री शाह, त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

नासिक, 23 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नासिक जिले में होंगे, जहां वह प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाएंगे।

बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि शाह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मालेगांव शहर और अजंग गांव जाने से पहले 12 ज्योतिर्लिंग में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री दोपहर में मुंबई के लिए रवाना होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह के दौरे के मद्देनजर जिले में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।