सूरत : सेल बढ़ाने के नाम पर ऑनलाइन कपड़ा व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी, एसएमए ने किया आगाह

एसएमए व्यापारियों के साथ खड़ा रहेगा और हर संभव मदद करेगा : नरेन्द्र साबू 

सूरत : सेल बढ़ाने के नाम पर ऑनलाइन कपड़ा व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी, एसएमए ने किया आगाह

ऑनलाइन व्यापार करने वाले 6 कारोबारियों ने एसएमए में शिकायत की, 25 उद्यमिय़ों के साथ 10 करोड़ की चीटिंग का अनुमान 

सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन की 191वीं नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन व्यापारी भाईयों की निःस्वार्थ सेवा में 19 जनवरी 2025 रविवार को प्रातःकाल 9.30 से 10.30 बजे तक माहेश्वरी भवन, बोर्ड रुम पहला माला पर सीटी लाइट के प्रांगण में "एसएमए" प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई। इस सप्ताह की मीटिंग में 119 व्यापारी भाईयों की सादर उपस्थिति रही और 18 आवेदन पत्र समस्या समाधान हेतु पर सुनवाई हुई, जिसमें से 2 आवेदनों का समाधान तुरंत बातचीत द्वारा किया गया तथा बकाया आवेदनों के मामलें पंच पैनल एवं  लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं, जो कि समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे।

मीटिंग में जो विशेष बात हुई उसमें एसएमए के 4 साल के कार्यकाल में प्रथम बार छह आवेदन पत्र ऑनलाइन का व्यापार करने वाले व्यापारियों के आये है। उनके साथ जो धोखाधडी हुई है वह समस्त कपड़ा उद्योग के व्यापारियों को ध्यान देने जैसी बात है। इन छह व्यापारियों के साथ जो समस्या हुई है, ऐसी समस्या सूरत में 25 व्यापारियों के साथ हो चुकी है। सेल प्रमोशन के लिए इन सबका परिचय एक भाई से हुआ, जिसने इन सबसे 1 लाख लिया इनकी सेल बढ़ाने के लिए और इनका माल लागत से 70 प्रतिशत नुकसान में एक बड़ी ऑनलाइन कंपनी के मार्फत बिकवा दिया।

यह सब इसलिए हुआ कि जो भी सूरत के ऑनलाइन के दुकानदार हैं यह ऑनलाइन के व्यापार करने की एकाउंट्स की जानकारी नहीं रखते थे और जब इन्होंने अपने अकाउंट्स को मिलाया तो इन्हें मालूम चला इनकी फर्म ही नुकसान के चलते खत्म हो गई है। सूत्रों से मालूम चला है यह 25 दुकानदारों को कम से कम 10 करोड रुपए से ऊपर का नुकसान होने का अनुमान है। सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन ने इन सभी व्यापारी भाइयों को संपूर्ण आश्वासन दिया है इन्हें जो भी कार्रवाई करनी है संगठन उनके साथ खड़ा है और उनकी मदद करेगा। 

मीटिंग का समापन स्वादिष्ट शानदार अल्पाहार  के साथ सम्पन्न हुआ। उपरोक्त मीटिंग में "एसएमए" परिवार के अशोक गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, राजीव उमर, मनोज अग्रवाल, राजेश गुरनानी, रामकिशोर बजाज, संजय अग्रवाल, अरविंद जैन, मुकेश अग्रवाल, विजय कोटरीवाल, घनश्याम माहेश्वरी, अशोक टिबडेवाल, भरतभाई, बंसत माहेश्वरी, अनिल भाऊवाला आदि सदस्यों की सादर उपस्थिति रही। 

Tags: Surat