सांसद रवि किशन ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
महाकुम्भ नगर, 17 जनवरी (भाषा) गोरखपुर से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा की बड़े सौभाग्य से 144 वर्षों के बाद यह महाकुंभ आया है जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए महाराज योगी जी (मुख्यमंत्री) ने बहुत विकास कार्य कराए हैं।
संगम स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सात करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान पर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि जो लोग 2027 में हारने जा रहे हैं, वही इस महाआयोजन पर अंगुली उठा रहे हैं। यह मेले में आ रहे श्रद्धालुओं का अपमान है और सनातन धर्म का अपमान है।
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या आवश्यकता है। यहां जो भी आ रहा है वह अपनी आंखों से भीड़ को देख रहा है।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ में आने की खबरों पर उन्होंने कहा कि सबको यहां आकर डुबकी लगानी चाहिए।
भाषा राजेंद्र संतोष
संतोष