सूरत :  कपड़ा कारोबारी के साथ रु. 14.46 लाख की धोखाधड़ी 

 एजेंट एवं जयपुर के व्यापारी ने ग्रे व्यापारी को लगाया चूना 

सूरत :  कपड़ा कारोबारी के साथ रु. 14.46 लाख की धोखाधड़ी 

टेक्सटाइल मार्केट सूरत में कपड़ा व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन किसी ने किसी मार्केट में कपड़ा कारोबारी के साथ धोखाधड़ी की घटना देखने को मिलती है। इसीक्रम में शहर के पांडेसरा बमरोली रोड स्थित उमा इंडस्ट्रीयल सोसायटी में एक ग्रे व्यापारी के साथ कपड़ा दलाल एवं व्यापारी की मिली भगत से रु. 14.46 से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज दिनेशभाई पटेल पंकज एन्टर प्राइज के प्रोपराइटर (निवासी-ए/704, साईं अशीष पैराडाइज, सोमीबा पार्टी प्लाट के बाजू में, अलथाण भीमराड रोड, अलथाण सूरत) की बमरोली स्थित उमा इंडस्ट्रीयल सोसायटी में ग्रे का कारखाना है। इन्होंने धीरज कुमार जोशी श्री अंबिका ट्रेडर्स के प्रोपराइटर (निवासी- दुकान नंबर 11, ग्राउंड फ्लोर, सफारी काम्प्लेक्स, खातीपुरा रोड जयपुर राजस्थान), शीतल बाबूनाथ सोनी कुबेर ट्रेडिंग के प्रोपराइटर (निवासी- 75,76 बी, बालाजी कॉलेज के पास, जयपुर राजस्थान) एवं कपड़ा दलाल आदित्यभाई के खिलाफ दर्ज कराए शिकायत में बताया है कि कपड़ा दलाल आदित्यभाई ने व्यापारी की पहचान अच्छे कारोबारी के रूप में देकर मेरे पास से 8 मई 2024 से 13 जून 2024 तक मेरे प्रतिष्ठान उमा इंडस्ट्रीयल बमरोली से कुल 14,46,510 रुपए कीमत का ग्रे उधार में खरीदने के बाद आज तक पेमेन्ट नहीं चुकाया। 

शिकायतकर्ता के अनुसार माल खरीदने से पहले कपड़ा दलाल एवं व्यापारी ने समय से पेमेन्ट करने के साथ लुभावनी बातें कर मेरा विश्वास संपादन कर माल खरीद लिया। समय पूरा होने पर जब पेमेंट की मांग की गई तो व्यापारी ने गोल-गोल जवाब देते हुए वादा पर वादा करते रहे। पांडेसरा पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 409, 114 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। 

Tags: Surat