हुंदै ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, सात साल में 600 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना

हुंदै ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, सात साल में 600 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अगले सात वर्षों में उसकी देशभर में 600 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है।

कंपनी ने यहां आयोजित 'भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025' के पहले दिन अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश किया। क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

इस अवसर पर हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने कहा, "हमारी अगले सात वर्षों में पूरे भारत में 600 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है। इनमें से 50 से अधिक स्टेशन पहले ही प्रमुख शहरों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थापित किए जा चुके हैं।"

इसके साथ ही किम ने कहा कि ग्राहक मायहुंदै ऐप के जरिये देश भर में 10,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट तक पहुंच हासिल कर सकते हैं।

क्रेटा इलेक्ट्रिक को लेकर उन्होंने भरोसा जताया कि यह मॉडल भारतीय ईवी उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा।

किम ने कहा, "यह मॉडल महज एक एसयूवी से कहीं बढ़कर है। यह अभिनव प्रौद्योगिकी, बेजोड़ सुरक्षा, बेजोड़ आराम और शानदार प्रदर्शन के साथ एक टिकाऊ ड्राइविंग अनुभव भी प्रदान करता है।"

उन्होंने कहा कि कंपनी ईवी के व्यापक इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए एक मजबूत ईवी परिवेश का निर्माण करने में जुटी है।

हुंदै मोटर इंडिया के प्रमुख ने कहा कि अपने ईवी उत्पाद को लेकर उसने विविध भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उनके हिसाब से समाधान देने की रणनीति बनाई है।