भारत वाहन क्षेत्र में निवेश के लिए प्रमुख स्थल: प्रधानमंत्री मोदी

भारत वाहन क्षेत्र में निवेश के लिए प्रमुख स्थल: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत वाहन क्षेत्र में आगे बढ़ने को इच्छुक निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य है। उन्होंने साथ ही निवेशकों को हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन भी दिया।

प्रधानमंत्री ने यहां भारत मंडपम में वैश्विक वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि भारत हरित प्रौद्योगिकी, ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) हाइड्रोजन ईंधन और जैव ईंधन के विकास पर ध्यान दे रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल की ताकत देश के वाहन उद्योग की विकास संभावनाओं को बढ़ावा देती है। दशक के अंत तक ईवी की बिक्री आठ गुना होने वाली है।

मोदी ने कहा कि सरकार एक ऐसी परिवहन प्रणाली पर काम कर रही है जो अर्थव्यवस्था तथा पर्यावरण के अनुकूल होगी। साथ ही यह प्रणाली जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल आदि) के आयात ‘बिल’ को कम कर सकती है।

उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल ने वाहन उद्योग के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

इस पहल को पीएलआई (उत्पादन संबंधी प्रोत्साहन) योजना से बढ़ावा मिला है। इससे इस क्षेत्र में 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री में मदद मिली है। इस योजना से वाहन क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से 1.5 लाख से अधिक नौकरियां सृजित हुई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ यात्रा में सुगमता भारत की एक बड़ी प्राथमिकता है। पिछले बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया था। कई लेन वाली सड़कों और राजमार्गों के नेटवर्क का विस्तार किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि भारत का वाहन उद्योग बेहतरीन होने के साथ भविष्य के लिए तैयार है। भारत के वाहन उद्योग में पिछले साल 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई और निर्यात में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

मोदी ने कंपनियों को क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बढ़ता मध्यम वर्ग, तेजी से शहरीकरण, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे का विकास और किफायती गाड़ियां वाहन क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा प्रयास, वाहन क्षेत्र के लिए एक पूरा परिवेश विकसित करना है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में बैटरी भंडारण प्रणाली में निवेश करने का यह सही समय है।

पांच दिन चलने वाली प्रदर्शनी इस बार तीन स्थानों राष्ट्रीय राजधानी में भारत मंडपम तथा यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी में वाहन, कल-पुर्जों और प्रौद्योगिकियों से जुड़े 100 से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाने की उम्मीद है।

वाहनों की यह प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के वाहनों के साथ-साथ गाड़ियों से जुड़ी हर वस्तु देखने को मिलेगी।