गरुड़ कंस्ट्रक्शन को गोरखपुर विकास प्राधिकरण से 1,087 करोड़ रुपये का मिला ठेका
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को उत्तर प्रदेश सरकार के विभाग गोरखपुर विकास प्राधिकरण से 1,087.34 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी बयान के अनुसार, वह 24 लाख वर्ग फुट में फैले एक अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र का निर्माण करेगी, जिसमें 5,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। यह केंद्र रामगढ़ झील चंपा देवी पार्क के पास स्थित होगा।
बयान में कहा गया, इससे कंपनी की ऑर्डर बुक में 2,830 करोड़ रुपये का योगदान होगा।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमारी मौजूदा ऑर्डर बुक और टर्नकी समाधान देने में विशेषज्ञता के साथ, हम भारत के बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।’’
Tags: Business