हमारी टीम को इस साल को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ बनाना होगा : स्मृति मंधाना
राजकोट, 16 जनवरी (भाषा) स्मृति मंधाना का मानना है कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखलाओं में 3 . 0 से मिली जीत इस साल होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप की तैयारी के लिये शानदार है और उनकी टीम को इस साल को वनडे क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा ।
महिला वनडे विश्व कप इस साल भारत में होना है और मंधाना का मानना है कि लगातार छह वनडे जीतने के बाद अब उनकी टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिल सकता है ।
उन्होंने बीसीसीआई द्वारा साझा किये गए वीडियो में कहा ,‘‘ विश्व कप वाले साल में 3 . 0 से मिली जीत खास है । हमें इस लय को कायम रखते हुए इस साल को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा ।’’
मंधाना (135) और प्रतिका रावल (154) के बीच पहले विकेटके लिये 233 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने तीसरे वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 435 रन बनाकर 304 रन से जीत दर्ज की ।
मंधाना ने कहा ,‘‘मैं खुलकर बल्लेबाजी करना चाहती थी । मैने डगआउट में भी कहा था कि मैं अपने शॉट्स खेलूंगी क्योंकि हर बार ऐसा खेलने का मौका नहीं मिल पाता ।’
वहीं रावल ने स्वीकार किया कि शतक के करीब पहुंचने पर वह थोड़ी धीमी पड़ गई थी लेकिन शतक पूरा होते ही तेजी से बल्लेबाजी की ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं हमेशा रनों का अंबार लगाना चाहती हूं और देश के लिये खेलते समय ऐसा कर पाना गर्व की बात है । 70 रन बनाने के बाद मैं थोड़ा संभलकर खेल रही थी लेकिन शतक पूरा होते ही मैने खुलकर खेलना शुरू किया ।’’