सूरत : कपड़ा कारोबारी के साथ रु. 7.39 लाख की धोखाधड़ी
सूरत के एजेंट एवं जयपुर के व्यापारी ने लगाया चूना
टेक्सटाइल मार्केट सूरत में कपड़ा व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं आम हो गई है। आए दिन किसी ने किसी मार्केट में कपड़ा कारोबारी के साथ धोखाधड़ी की घटना देखने-सुनने को मिलती है। इसीक्रम सरोली स्थित कुबेरजी डेक मार्केट के एक कपड़ा कारोबारी के साथ कपड़ा दलाल एवं व्यापारी की मिली भगत से रु. 7.39 से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विपुल दिलीप कुमार पंचारिया (निवासी-ए/6 शुभ रेजिडेंसी, भक्ति धाम मंदिर के पास, पूणा पाटिया, सूरत) सारोली स्थित कुबेरजी डेक मार्केट में दुकान नंबर 6038 में ब्रिज मोहिनी सारीज नाम से साड़ी का कारोबार करते हैं। उन्होंने कपड़ा दलाल महेंद्र शिवरतन सैन (निवासी- घर नंबर एफ-703, श्री विनायका हाइट्स, एसएमसी पार्क के पास, मणिभद्र के सामने, सूरत) तथा यस फैशन के प्रोपराइटर आदित्य पारेख (निवासी-244 पुरोहित जी का कतला जयपुर) के खिलाफ दर्ज शिकायत में बताया है कि कपड़ा दलाल महेंद्रभाई ने व्यापारी की पहचान अच्छे कारोबारी के रूप में देखकर मेरे पास से 18 दिसंबर 2023 से 13 फरवरी 2024 तक मेरी दुकान नंबर 6038 ब्रिज मोहिनी सारीज कुबेरजी डेक मार्केट सरोली से अलग-अलग बिल चालान से कुल 7,39,704 रुपए कीमत की साड़ी उधार में खरीदने के बाद आज तक पेमेन्ट नहीं चुकाया।
समय पूरा होने पर जब पेमेंट की मांग की गई तो व्यापारी ने गोल-गोल जवाब देते हुए वादा पर वादा करता रहा। इस संदर्भ में जब कपड़ा दलाल महेंद्र भाई से बात किया तो यह भी वायदा ही करते रहे। इसके बाद शिकायतकर्ता ने स्वयं व्यापारी के पते पर जयपुर गए गया, जहां पता चला कि पार्टी ने दुकान बंद कर उठ गया है। ऐसी जानकारी होने पर शिकायतकर्ता ने कपड़ा व्यापारी एवं दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। सरोली पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 409, 114 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।