वडोदरा : नाबालिग प्रेमी युगल का शव तीन बाद महीसागर नदी से मिली 

खोजबीन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने शव बरामद किया

वडोदरा : नाबालिग प्रेमी युगल का शव तीन बाद महीसागर नदी से मिली 

वडोदरा जिले के सावली तालुका के कनोडा गांव के पास से गुजरने वाली महीसागर नदी के किनारे बाइक खड़ी कर नदी में छलांग लगा देने वाले नाबालिग प्रेमी युगल का शव तीन दिन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग प्रेमी युगल गत शनिवार को नदी में कूदकर आत्महत्या कर लिया था। पानी के तेज बहाव में बह गए लापता छात्र व छात्रा का पता न चल पाने पर एनडीआरएफ की भी मदद ली गई। पास के गांव में रहने वाले और एक ही स्कूल में पढ़ने वाले प्रेमी युगल छात्र और छात्रा ने मही नदी में कूदने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। नाबालिग प्रेमी युगल का शव घटना के तीसरे दिन सोमवार को दोपहर एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है। 

आत्महत्या करने वाले नाबालिग प्रेमी युगल की पहचान सावली तालुका के नानीसरा गांव निवासी विवेक सोमाभाई भोई और देवलियापुरा गांव निवासी जयुबेन लालजीभाई गोहिल के रूप में हुई है। दोनों के शव दो दिन बाद मिले। सूत्रों की मानें तो लड़का कक्षा 12 में और लड़की कक्षा 10 में वांकानेर में पढ़ते थे।

Tags: Vadodara