सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल हेल्थ सेंटर पर सतत सेवा का कार्य जारी 

शिविर में उपस्थित कैलाश कानोड़िया, सूर्यकांत टिबडा अगले 2 कैंप के लिए अपनी स्वीकृति दी

सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल हेल्थ सेंटर पर सतत सेवा का कार्य जारी 

नेत्र चिकित्सा शिविर में 28 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मा एवं 16 लाभार्थियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया

अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर पर जनसेवार्थ नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। आज का कैंप स्व श्रीमती गीता देवी राम गोपाल अग्रवाल के सुपुत्रों रमेश अग्रवाल,श्रवण अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल के सहयोग से आयोजित किया गया।

 हेल्थ सेंटर के विनोद चिड़ावावाला, अरविंद गाड़िया ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे से नेत्र चिकित्सा कैंप का शुभारंभ चेयरमैन श्रवण अग्रवाल, सचिव राजकुमार जी के द्वारा महाराजा अग्रसेनजी के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। नेत्र चिकित्सा कैंप में डॉ. सागर शाह एवं उनकी टीम के द्वारा 69 लाभार्थियों ने चिकित्सा परामर्श का लाभ लिया परामर्श के दौरान 28 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मा और 16 लाभार्थियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। नेत्र चिकित्सा कैंप में मुख्य रूप से कैंप सहयोगी मालीराम सुभाष चंद्र गोयल एवं अध्यक्ष राम प्रसाद अग्रवाल, सचिव राजकुमार अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी को दीप प्रज्वलन माल्यार्पण से शुभारम्भ किया गया। 

D11012025-05

इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय जगनानी, गोवर्धन मोदी, सीए नितेश अग्रवाल, कैलाश कानोड़िया, प्रकाश बेरीवाल, विमल झाझडिया, सुशील मोदी, पवन गुप्ता ,गौरीशंकर अग्रवाल, सुभाष गोयल, प्रदीप सुरेखा, पवन कोकरा, ब्रजमोहन अग्रवाल, राजकुमार भारतीय, विनोद जैन, विजय गोयल, राजूभाई उपस्थित रहे। हेल्थसेंटर हर महीने नेत्र चिकित्सा कैंप रखने पर विचार किया गया। शिविर में उपस्थित कैलाश कानोड़िया, सूर्यकांत टिबडा अगले 2 कैंप के लिए अपनी स्वीकृति दी।

Tags: Surat