हिंदी राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि राजभाषा है : पूर्व क्रिकेटर अश्विन
By Loktej
On
चेन्नई, 10 जनवरी (भाषा) पूर्व क्रिकेटर आर. अश्विन ने कहा है कि हिंदी देश की राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि केवल राज भाषा है।
उन्होंने बृहस्पतिवार को यहां एक निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह के दौरान ये टिप्पणियां कीं, जहां उन्होंने छात्रों से पूछा कि वे किस भाषा में उनसे बात करना चाहेंगे।
कुछ ने अंग्रेजी को प्राथमिकता दी और जब उन्होंने तमिल में संबोधित करने का विकल्प दिया, तो इसका भरपूर समर्थन किया गया, लेकिन हिंदी के लिए कोई भी तैयार नहीं हुआ।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, “हिंदी...कोई प्रतिक्रिया नहीं। मेरा मानना है कि यह (हिंदी) हमारी राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि राज भाषा है।”
(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की ऑटो जनरेटेड न्यूज फिड से सीधे ली गई है और लोकतेज टीम ने इसमें कोई संपादकीय फेरबदल नहीं किया है।)
Tags: Ravichandran Ashwin