रजनीकांत बेहद उदार और सौम्य हैं : ऋतिक रोशन
मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने 1986 की फिल्म ‘भगवान दादा’ में अभिनेता रजनीकांत के साथ एक बाल कलाकार के रूप में काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए बताया कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार उनके प्रति ‘‘कितने उदार और सौम्य’’ थे।
ऋतिक ने अपने पिता राकेश रोशन की 2000 में निर्देशित फिल्म ‘कहो ना... प्यार है’ में एक नायक के रूप में शानदार शुरुआत करने से पहले, ‘आशा’, और ‘आप के दीवाने’ सहित कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। इनमें से ही एक थी ‘भगवान दादा’ जो ऋतिक के नाना जे ओम प्रकाश द्वारा निर्देशित एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी। इसमें रजनीकांत नायक थे। ऋतिक के पिता राकेश रोशन और बॉलीवुड स्टार रहीं श्रीदेवी ने भी इस फिल्म में काम किया है।
नेटफ्लिक्स की आगामी डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ ‘द रोशन्स’ के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में, ऋतिक ने कैमरे के सामने अपने शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि कैसे वह एक छोटे ‘मूर्ख लड़के’ थे। 50 वर्षीय अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मैं अब तक के सबसे महान कलाकार के साथ खड़ा हूं। मेरे लिए, वह रजनी अंकल थे। मैं उनसे इस तरह बात करता था, 'हां, नहीं।'... मैंने उनके साथ अपनी मर्जी से काम किया।’’
ऋतिक ने कहा कि अगर उन्हें आज रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो वह ‘बहुत अलग’ होंगे।
उन्होंने कहा ‘‘मुझे उस पल बेहद दबाव महसूस होगा जब मैं उनके साथ स्क्रीन साझा करूंगा... वे बहुत ही सौम्य और इतने उदार थे। जब भी मैं कोई शॉट गड़बड़ करता था, तो मेरे दादाजी शॉट काट देते थे और रजनी सर दोष अपने ऊपर ले लेते हुए कहते थे, 'सॉरी, सॉरी, सॉरी। मेरी गलती है।' लेकिन वास्तव में मेरी गलती होती थी। हर बार जब मैं कोई गलती करता था, तो रजनी सर दोष अपने ऊपर ले लेते थे ताकि बच्चा घबरा न जाए। यह अविश्वसनीय था।’’
‘द रोशन्स’ ऋतिक के परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी को सामने लाएगी जिसमें उनके चाचा राजेश रोशन और उनके दिवंगत दादा और प्रख्यात संगीतकार रोशन भी शामिल हैं। इसका प्रीमियर 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा।