गडकरी ने इंदौर-हैदराबाद गलियारे के 33 किलोमीटर हिस्से का हवाई निरीक्षण किया

गडकरी ने इंदौर-हैदराबाद गलियारे के 33 किलोमीटर हिस्से का हवाई निरीक्षण किया

इंदौर, नौ जनवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर और हैदराबाद के बीच बन रहे उच्च रफ्तार गलियारे के 33 किलोमीटर हिस्से का बृहस्पतिवार को हवाई निरीक्षण किया और पश्चिमी मध्यप्रदेश की अन्य राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गडकरी ने भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे इंदौर-हैदराबाद गलियारे के इंदौर के तेजाजी नगर से खरगोन जिले के बलवाड़ा के बीच के हिस्से का हवाई निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि 33 किलोमीटर के इस खंड का निर्माण दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है जिसमें दुर्गम पहाड़ी इलाके में तीन सुरंगें भी बननी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस खंड के निर्माण से मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र होते हुए तेलंगाना तक यातायात आसान हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ बैठक में पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग में राजमार्गों के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे।

बैठक में इंदौर-ओंकारेश्वर मार्ग पर नर्मदा नदी पर बन रहे नये पुल के निर्माण में प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्यों का प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।