सूरत :  श्रीजी जानकीनाथ गौशाला समिति द्वारा गौ माता सेवार्थ भागवत कथा 9 से

गुरुवार को सुबह 8.30 बजे बैंडबाजों के साथ भव्य तुलसी कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी 

सूरत :  श्रीजी जानकीनाथ गौशाला समिति द्वारा गौ माता सेवार्थ भागवत कथा 9 से

श्रीजी जानकीनाथ गौशाला सेवा समिति सूरत के 18वें वार्षिकोत्सव पर गौमाता सेवार्थ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन पवित्र धनुर्मलमास में मां तापी की पवित्र धरा धर्म नगरी सूरत में होने जा रहा है। इस पतित पावनी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 9 जनवरी 2025 गुरुवार को सुबह 8.30 बजे भव्य तुलसी कलश यात्रा से किया जाएगा। कलश शोभा यात्रा कैपिटल ग्रीन वेसू से श्री श्याम मंदिर सूरतधाम तक जाएगी। कलश यात्रा में झांकी, बैंडबाजों के साथ तुलसी कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

9 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाली इस पतित पावनी श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ से श्री परमेश्वर लाल जी शास्त्री द्वारा संगीतमई कथा का रसपान लखदातार हॉल श्री श्याम मंदिर में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक कराएंगे। आयोजन समिति के संरक्षक चिरंजीलाल अग्रवाल, ब्रह्मदत्त भारुका, सांवरमल शर्मा, संतोष भारुका, घनश्याम शास्त्री, अध्यक्ष विजय भारूका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश भारूका, महामंत्री मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष सज्जन भारूका, मंत्री सीताराम भारूका, सहित सभी सदस्य गौ सेवार्थ इस आयोजन में जुटे हुए हैं। सभी सूरतवासियों से विनम्र निवेदन है कि गौ वंश की सहायतार्थ होने वाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में तन, मन, धन से जुड़ें एवं धर्म लाभ प्राप्त करे।

Tags: Surat