महिला हॉकी इंडिया लीग से जूनियर खिलाड़ियों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी : सविता पूनिया
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) लॉस एंजीलिस ओलंपिक 2028 तक खेलने की उम्मीद जताते हुए भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया ने कहा कि महिला हॉकी इंडिया लीग की शुरूआत से जूनियर खिलाड़ियों को आर्थिक स्थिरता मिलेगी और अधिक से अधिक युवा हॉकी खेलने के लिये प्रेरित होंगे ।
महिला एचआईएल का पहला सत्र 12 से 26 जनवरी तक खेला जायेगा ।
सविता ने पीटीआई से कहा ,‘‘ हर खिलाड़ी आर्थिक स्थिरता चाहता है ताकि वह परिवार को तनावमुक्त रख सके, उसकी मदद कर सके और अच्छे उपकरण खरीद सके । हम लंबे समय से राष्ट्रीय टीम में हैं और जब भी हम पदक जीतते हैं तो सरकार हमें पुरस्कार देती है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन जब एक जूनियर खिलाड़ी को इतना पैसा मिलता है तो उसे किसी तरह का वित्तीय तनाव नहीं रहता । वह अपने खेल पर फोकस कर सकती है । माता पिता भी अब निश्चिंत हो सकते हैं कि हॉकी में भविष्य है और बच्चे इसमें कैरियर बना सकते हैं ।’’
भारत के लिये करीब 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी 34 वर्ष की सविता ने कहा कि उनका संन्यास लेने का इरादा नहीं है और वह लॉस एंजीलिस ओलंपिक 2028 खेलना चाहती है बशर्ते फिट रहे और खेल का मजा लेती रहे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अगला ओलंपिक खेलना चाहती हूं । मेरे माता पिता ने हमेशा मेरे फैसलों का समर्थन किया और अब शादी के बाद सास ससुर और पति भी मेरा पूरा साथ दे रहे हैं । मैं किस्मतवाली हूं । ’’
उन्होंने कहा ,‘‘ फिलहाल फोकस 2026 विश्व कप और एशियाई खेलों पर है । दोनों परिवारों ने मुझसे कहा है कि अगर मैं ओलंपिक खेलना चाहती हूं तो वे मेरे साथ है । मुझे अपनी उम्र बताने में कोई हिचक नहीं होती । अगर मैं फिट रही और खेल का मजा लेती रही तो जरूर खेलूंगी ।’’