एएफआई एथलीट आयोग में छह महिला शामिल, तीन पुरुष सदस्यों में नीरज का भी नाम

एएफआई एथलीट आयोग में छह महिला शामिल, तीन पुरुष सदस्यों में नीरज का भी नाम

चंडीगढ़, आठ जनवरी (भाषा) लंबी कूद की महान खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज को बुधवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के नौ सदस्यीय एथलीट आयोग का अध्यक्ष नामित किया गया, जिसमें भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा सबसे प्रमुख पुरुष सदस्य हैं।

नये आयोग में शामिल सभी छह महिलाएं पूर्व खिलाड़ी है। इसमें धाविका ज्योतिर्मय सिकदर, चक्का फेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया, बाधा-धाविका एमडी वलसम्मा, स्टीपलचेज धाविका सुधा सिंह और धाविक सुनीता रानी हैं। 2003 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता अंजू, एएफआई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं।

इन अनुभवी नामों का इस समिति शामिल होना एएफआई में लैंगिक समानता को सुनिश्चित की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पिछले आयोग में चार महिलाएं शामिल थीं।

पिछले साल अक्टूबर में हुए चुनाव के बाद बुधवार को आयोग की घोषणा की गयी।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा एएफआई की कार्यकारी परिषद द्वारा परामर्श के बाद नामित चार सदस्यों में से एक हैं।

आयोग के अन्य दो पुरुष सदस्य 3000 मीटर स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले और नवनिर्वाचित एएफआई अध्यक्ष बहादुर सिंह सागू हैं। सागू 2002 एशियाई खेलों में शॉटपुट स्वर्ण पदक विजेता हैं। सागू पिछले आयोग के अध्यक्ष थे।

निवर्तमान एएफआई कोषाध्यक्ष मधु कांत पाठक इस आयोग के लिए हुए चुनाव के लिए मतदान अधिकारी थी। उन्होंने कहा कि उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद चुनाव हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव अधिसूचना जारी की गई और सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया गया। चुनाव में पांच सदस्य चुने गए।

उन्होंने कहा, ‘‘बाद में, कार्यकारी परिषद के परामर्श के बाद नीरज और साबले सहित चार सदस्यों को एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में जोड़ा गया। नीरज और साबले दोनों ने शुरू में कहा कि वे ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे क्योंकि वे सक्रिय एथलीट हैं लेकिन एएफआई ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया।’’

निवर्तमान एएफआई अध्यक्ष 67 साल के आदिल सुमरिवाला पदेन सदस्य के रूप में कार्यकारी परिषद का हिस्सा बने रहेंगे क्योंकि वह विश्व एथलेटिक्स परिषद का हिस्सा हैं।

सुमरिवाला 2012 से लगातार तीन बार एएफआई अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। वह वर्तमान में विश्व एथलेटिक्स (खेल की अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय) के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं।

एएफआई योजना आयोग के अध्यक्ष ललित भनोट ने वार्षिक आम सभा के समापन दिवस पर बताया, ‘‘हमने पिछले साल एएफआई संविधान में संशोधन किया था कि विश्व एथलेटिक्स परिषद में शामिल कोई भी व्यक्ति एएफआई कार्यकारी परिषद का पदेन सदस्य होगा।’’