गुजरात : भुज में 500 फीट गहरे बोरवेल में गिरी युवती को नहीं बचाया जा सका, 33 घंटे बाद मिला शव
युवती दुर्घटनावश गिरी या उसने आत्महत्या की, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है
भुज में सोमवार (6 जनवरी) को एक ऐसी घटना घटी जिससे हड़कंप मच गई। कंढेराई गांव में सोमवार सुबह तड़के इंदिरा मीना नाम की 21 साल की युवती 500 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। हालांकि ये युवती जिंदगी की जंग हार गई है। फिलहाल फायर ब्रिगेड समेत विभिन्न बचाव दल द्वारा बच्ची के शव को बाहर निकालने में जुटी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, भुज तालुका के कंढेराई गांव में सोमवार सुबह खेतिहर मजदूर कानजी मीणा नामक युवती वाडी के 500 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गयी। यह युवती दुर्घटनावश गिरी या उसने आत्महत्या की, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। बोरवेल में फंसी 21 साल की इंदिरा मीना की रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई है। इसी बीच शव बोरवेल से 300 फीट ऊपर उठकर दोबारा नीचे गिर गया।
राजस्थान के प्रतापगढ़ की एक लड़की, जो अपने चचेरे भाई के साथ भुज तालुका के कंढेराई गांव में पिछले छह से आठ वर्षों से खेत मजदूर के रूप में काम कर रही थी। सोमवार सुबह लगभग 5:30 बजे अपनी बहन के साथ नित्यक्रम के लिए निकली। जब युवती घर नहीं लौटी तो खोजबीन के दौरान वाड़ी में 500 फीट गहरे खुले बोर से युवती के रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद युवती के भाई ने वाड़ी के मालिक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।