तिब्बत में आए विनाशकारी भूकंप पर दलाई लामा ने कहा, 'बहुत दुखी हूं'

तिब्बत में आए विनाशकारी भूकंप पर दलाई लामा ने कहा, 'बहुत दुखी हूं'

शिमला/धर्मशाला, सात जनवरी (भाषा) तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने मंगलवार को तिब्बत के डिंगरी काउंटी में आए विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे में डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई और 130 अन्य घायल हो गए।

पड़ोसी नेपाल में भी भूकंप के झटकों से इमारतें हिल गईं और लोग घर छोड़कर सड़कों पर निकल आने को मजबूर हो गए।

क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, भूकंप मंगलवार सुबह बीजिंग समयानुसार नौ बजकर पांच मिनट पर डिंगरी काउंटी में आया। हालांकि, अमेरिकी भूगर्भीय सेवा ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई।

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की आधिकारिक साइट के अनुसार, दलाई लामा ने कहा कि आज सुबह तिब्बत और आसपास के क्षेत्रों में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में जानकर उन्हें "बहुत दुख" हुआ है।

उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘‘इससे (भूकंप से) कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई है, कई लोग घायल हुए हैं और घरों तथा संपत्तियों को व्यापक क्षति पहुंची है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

दलाई लामा कई दशकों से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्वासन में रह रहे हैं।