कर्नाटक के तुमकूर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

कर्नाटक के तुमकूर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

तुमकूर (कर्नाटक), सात जनवरी (भाषा) जिला मुख्यालय तुमकूर के ओबलपुर गेट के पास मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान मोहम्मद आसिफ (12), मुमताज (38) और शाखिर हुसैन (48) के रूप में हुई है। ये सभी मधुगिरी तालुक के गुड्डेनहल्ली गांव के निवासी थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags: Karnataka