सूरत : मोबाईल एडीक्शन में आत्महत्या समाज के लिए गंभीर चुनौती 

सूरत के पांडेसरा में कक्षा 8 की छात्रा से मोबाइल लेने पर बेटी ने आत्महत्या कर ली

सूरत : मोबाईल एडीक्शन में आत्महत्या समाज के लिए गंभीर चुनौती 

सूरत के पांडेसरा इलाके की अविर्भव सोसायटी में सब्जी लेकर लौटी मां ने अपनी मासूम बेटी को घर में फांसी लगाई हालत में देखा तो परिवार में मातम छा गया। मृतक वर्षा कक्षा-8 की छात्रा थी। आशंका जताई जा रही है कि मां के मोबाइल फोन ले जाने के कारण बेटी ने आत्महत्या का रास्ता अपनाया होगा।

परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। पांडेसरा सूरत में चिकुवाड़ी के पास अविर्भाव सोसायटी में रहते हैं। पिता राजन प्रसाद मिल में लेबर कॉन्ट्रैक्ट कर परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं। दो बेटियों में वर्षा बड़ी बेटी थी वह अपने घर के पास स्थित एक स्कूल में कक्षा-8 में पढ़ती थी।कल देर शाम वर्षा शयनकक्ष में मोबाइल में व्यस्त थी। मां ने उसे डांटा और मोबाइल फोन छीन लिया। फिर माँ सब्जी खरीदने बाजार चली गयी। 10 मिनट बाद लौटे तो छोटी बेटी सोती हुई मिली और वर्षा के गले में फंदा लगा हुआ था। मां ने चिल्लाते हुए पड़ोसियों की मदद से 108 में वर्षा को सिविल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।

शिक्षा मंत्री प्रफुल्लभाई पानशेरिया ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना ने एक बार फिर समाज के सामने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बच्चों पर डिजिटल उपकरणों का क्या प्रभाव पड़ रहा है। माता-पिता और शिक्षकों को यह समझने की आवश्यकता है कि बच्चों के साथ संवाद और सहनशीलता का रवैया अपनाने से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।

परिवार और समाज के स्तर पर सामूहिक प्रयास ही इस प्रकार की त्रासदियों को रोक सकते हैं। इसके लिए न केवल स्कूलों में बल्कि सामाजिक स्तर पर भी मूल्यवर्द्धन दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। मैं प्रदेश के उन सभी स्कूलों को बधाई देता हूं जिन्होंने किसी भी स्कूल में मोबाइल बैन लगाया है।

Tags: Surat